जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSUI का प्रदर्शन, ढोल-नगाड़े लेकर कुलसचिव के केबिन में घुसे
कुलपति राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति और लंबे समय से छात्रों के खराब परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSUI ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े लेकर विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए। वह सीएम, उच्च शिक्षा मंत्री का मुखौटा पहनकर आए थे। उन्होंने ढोल-नगाड़े लेकर कुलसचिव के केबिन में एंटर कर गए और खूब हंगामा किया।
दरअसल, प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति और लंबे समय से छात्रों के खराब परिणाम को लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश है। छात्र-छात्राओं की शिकायत पर एनएसयूआई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में यह प्रदर्शन किया। एनएसयूआई का आरोप है कि कई छात्रों को परीक्षा देने के बावजूद जीरो नंबर दिए गए हैं।
एनएसयूआई की मांग है कि छात्रों के सामने ही उनकी कॉपी की जांच की जाए, तभी यह प्रदर्शन समाप्त होगा। एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि जो कुलपति अयोग्य साबित हुआ है, अब उसके नेतृत्व में विश्वविद्यालय की ऐसी स्थिति हो गई है कि पास होने वाले विद्यार्थी भी फेल हो रहे हैं। जिस विद्यार्थी ने 12वीं में 85% अंक प्राप्त किए थे, उसे यहां जीरो नंबर मिले हैं। एक महीने से छात्र परेशान हैं। कुलपति तुरंत इस्तीफा दें, वरना एनएसयूआई यहां धरने पर बैठेगी।
यह भी पढे़ं: सावरकर नहीं, मनमोहन सिंह के नाम पर हो कॉलेज, DU कॉलेज का शिलान्यास से पहले नामकरण पर विवाद
कॉलेज की फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट ने कहा कि हमारा एग्जाम अच्छा गया था, बावजूद इसके जीरो नंबर दिए गए। कुल 9 विषयों के पेपर हुए, जिनमें से 2 में सिर्फ 8-8 नंबर दिए गए। हमारी मांग है कि काॅपी की फिर से जांच की जाए। हालांकि इस मामले में कुलसचिव ने कहा कि कुछ बच्चों ने एग्जाम में कुछ नहीं लिखा था। मेरी कुलपति से बात हुई।