MP: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को आया हॉर्ट अटैक, मंडप में ही हुई मौत

वरमाला के बाद दूल्हे को शादी की रस्म के लिए मंडप ले जाया गया, जब पांव पखराई का रस्म निभाई जा रही थी तो दूल्हे की तबियत बिगड़ गई और दूल्हा अचेत होकर मंडप में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Updated: Jan 19, 2025, 02:07 PM IST

सागर। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के साग़र जिले से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे की मौत की वजह हॉर्ट अटैक बताया गया है।

बताया जा रहा है कि दूल्हे को हॉर्ट अटैक उस वक्त आया जब दूल्हे की पांव पखराई की रस्म चल रही थी। दूल्हा मंडप में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इससे पहल दूल्हा और दुल्हन ने वरमाला की रस्म बखूबी निभाई। तबतक दूल्हा बिल्कुल ठीक था। वरमाला के उपरांत दूल्हे को शादी की रस्म के लिए मंडप ले जाया गया, लेकिन जब दूल्हे के पांव पखराई का रस्म निभाई जा रही थी तो दूल्हे की तबियत बिगड़ गई और दूल्हा अचेत होकर मंडप में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार जिले के राजघाट रोड स्थित जेसी नगर निवासी 28 वर्षीय हर्षित चौबे को पांव पखराई के दौरान बेचैनी महसूस हुई और वह मंडप में गिर गया। घबराए परिजन दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दूल्हे की मौत हो चुकी थी, जिससे शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई।

शादी के दिन दिल के दौरे से हुई दूल्हे की मौत की वजह ठंड को भी बताया जा रहा है। वायरल हो रहे शादी के वीडियो में शेरवानी पहने हुए दुल्हा दुल्हन को वरमाला पहनाते हुए कांपता दिख रहा था। वरमाला के बाद दूल्हे को शादी के दूसरी रस्मों के लिए मंडप ले जाया गया था, जहां हॉर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।