MP: पीथमपुर में बड़ा हादसा, ऑयल कंपनी में गैस लीकेज, 3 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

धार जिले के पीथमपुर में बड़ा हादसा हुआ। तेल कंपनी के रासायनिक टैंक की सफाई करते समय तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए।

Updated: Sep 08, 2025, 11:54 AM IST

Representative Image
Representative Image

इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से बड़ा हादसा सामने आया है। इंदौर के पास स्थित पीथमपुर में रविवार को एक ऑयल कंपनी में गैस रिसाव हो गया। इससे वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि प्लांट में काम करने के दौरान अचानक गैस रिसाव होने लगा था। गैस रिसाव की चपेट में तीन कर्मचारी आ गए। घटना बगदून थाना क्षेत्र में स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में रविवार शाम करीब 6 से 6.30 बजे के बीच की बताई जा रही है।

कंपनी में मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि वह प्लांट पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस लीकेज हुई। जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे। जिससे वह भी चपेट में आ गए। तीनों कर्मचारी के नाम सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश निवासी इंडोरमा पीथमपुर हैं।

तीनों को तुरंत वहां से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी को बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल लेकर आया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर क्षेत्र के एडिशनल एसपी विजय डावर ने कहा कि फैक्टरी में पुलिस टीम भेजी गई है। पता लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा है या नहीं। साथ ही टैंक में जाते समय कर्मचारी की स्थिति क्या थी। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी की लापरवाही पाई गई तो एक्शन लिया जाएगा।