MP: सतना में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड
आयकर विभाग की टीम ने टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के साथ साथ अन्य चार बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

सतना। मध्य प्रदेश के सतना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ 5 बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, रामा ग्रुप के नरेश गोयल को केंद्र में रखकर यह पूरी कार्रवाई हो रही है। नरेश गोयल की सतना के सितपुरा और उत्तराखंड में प्लाईवुड फैक्ट्री हैं जबकि रायपुर में TMT सरिया का प्लांट है। बाकी कारोबारी नरेश गोयल के पार्टनर बताए जा रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे 50 गाड़ियों से इनके ठिकानों पर पहुंची थी। खास बात यह है कि इनकम टैक्स की टीम यहां बाराती बनकर पहुंची थी। टीम शादी का स्टिकर लगी गाड़ियों से छापा मारने पहुंची, ताकि किसी को शक न हो। एक साथ इतने कारोबारियों के ठिकानों पर रेड पड़ने से हडकंप मचा हुआ है।
आयकर की टीम ने टिम्बर और लोहा कारोबार से जुडे रामा ग्रुप के ठिकानों समेत नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेल्होत्रा और हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू के ठिकानों पर दबिश दी है। सभी के ठिकानों पर पड़ताल अभी जारी है। माना जा रहा है कि टिम्बर ग्रुप की बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सांसद बंटी साहू के बयान के विरुद्ध छिंदवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
शुरुआती तौर पर सामने आया है कि रामा ग्रुप और अन्य व्यापारियों ने आयकर में भारी हेरफेर की है। विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रहे हैं। अगर टैक्स चोरी साबित होती है तो सामान जब्ती के साथ इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। आयकर विभाग की ये कार्रवाई फिलहाल जारी है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।