ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप ने 30वीं बार दोहराया अपना दावा, पीएम मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाएंगे: राहुल गांधी

Updated: Jul 30, 2025, 02:47 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर यह कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप के बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। यह सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, 'मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक अमेरिका के राष्ट्रपति 30वीं बार वॉर रुकवाने की बात कह देंगे। ट्रंप बोलते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं है कि वो कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। इनकी कुछ कमजोरियां हैं, इसलिए ये बोलते नहीं हैं। हमारी नीति है कि हम किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे के भाषण में ट्रंप का नाम नहीं लिया, ये देश की छवि को खराब कर रहे हैं।'

इससे पहले मंगलवार को संसद में ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया था कि वह चर्चा के दौरान ट्रंप का नाम लेकर यह कह दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने नहीं रोका था। हालांकि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया है। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, उन्होंने (भारत ने) मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया और यह बहुत अच्छा था। पाकिस्तान ने भी। हमने कई, कई बेहतरीन समझौते किए जिनमें हाल में कंबोडिया के साथ हुआ समझौता भी शामिल है।’