MP: आगर मालवा में नर्सरी की आड़ में चल रही थी ड्रग फैक्ट्री, 10 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

आगर मालवा में नर्सरी की आड़ में चल रही ड्रग फैक्ट्री पर नारकोटिक्स विभाग ने छापा मारकर 10 करोड़ की एमडी जब्त की। हर्बल नर्सरी से 31 किलो मेफेड्रोन, 600 किलो केमिकल और लैब उपकरण मिले।

Updated: Jan 10, 2026, 07:45 PM IST

आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में नारकोटिक्स विभाग ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। टीम ने करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली एमडी (मेफेड्रोन) जब्त की है। शुरुआती आकलन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत कई गुना अधिक हो सकती है। हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधि नर्सरी की आड़ में संचालित की जा रही थी जहां बाकायदा ड्रग मैन्युफैक्चरिंग की लैब तैयार की गई थी।

यह कार्रवाई उज्जैन से लगभग 65 किलोमीटर दूर और आगर मालवा मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर स्थित आमला गांव में की गई। यहां तीर्थ हर्बल फार्म हाउस नर्सरी के भीतर नशीले पदार्थों के निर्माण की सूचना पर नारकोटिक्स विभाग की उज्जैन इकाई ने शनिवार तड़के 4 बजे से घेराबंदी कर निगरानी शुरू की। पुलिस को सूचना थी कि बड़ी खेप लेने के लिए लोग पहुंचने वाले हैं लेकिन लंबे इंतजार के बावजूद जब कोई नहीं आया तो टीम ने सुबह करीब 10 बजे नर्सरी के भीतर छापा मारा।

छापे के दौरान टीम को 31 किलो 250 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद हुई है। इसके साथ ही करीब 600 किलो ग्राम विभिन्न प्रकार के केमिकल भी जब्त किए गए है। इनमें एमडी, एमडीए सहित अन्य नशीले पदार्थों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायन शामिल हैं। लैब में उपयोग होने वाले मशीनरी, उपकरण और मैन्युफैक्चरिंग सेटअप भी सील कर लिए गए हैं। स्थानीय बाजार मूल्य के अनुसार, जब्त माल की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

कार्रवाई के दौरान नर्सरी में काम कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल फैक्ट्री का वास्तविक संचालक कौन है इसकी पहचान की जा रही है। जांच एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि तैयार माल की सप्लाई कहां और किस नेटवर्क के जरिए की जानी थी।

उज्जैन नारकोटिक्स के अधीक्षक मुकेश खत्री ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और लगातार पूछताछ भी की जा रही है। वहीं, प्रभारी नारकोटिक्स अधिकारी वीएस कुमार ने कहा कि पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है और अवैध मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा जल्द किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक जांच के निष्कर्षों के बाद गिरफ्तारियों और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।