स्मार्ट मीटर लगने से कई गुना बढ़ा बिजली बिल, सीहोर में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी

मध्य प्रदेश के सीहोर में स्मार्ट बिल लगने से स्थानीय लोगों का बिजली बिल कई गुना बढ़ गया है। नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विघुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से मांग की वे नए स्मार्ट मीटर से बढ़े हुए बिल की बढ़ती समस्या का समाधान निकाले। कई लोगों की शिकायत रही की बिजली जाने के बाद भी उनकी रीडिंग में बढ़ोतरी हुई है।

Updated: Jul 01, 2025, 06:11 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में स्मार्ट मीटर लगने से लोगों का बिजली बिल चार गुना अधिक बढ़ा है। जिसने लोगों की आर्थिक स्थिति पर बोझ बढ़ा दिया है। नाराज बिजली "उपभोक्ताओं" और स्थानीय "नागरिकों" ने आज इसकी शिकायत दर्ज करवाने को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं। यहां इन्होनें विघुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विघुत विभाग द्वारा पुराने बिजली मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बढ़ते बिल की परेशानी बताई और नए मीटर से आए अधिकक बिल की समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। दरअसल, बिजली कंपनी ने हाल ही में पुराने बिजली मीटर हटाकर नए मीटर लगाए थे। जिसमें मीटर की गलत रीडिंग के चलते आम लोगों के वास्तविक बिल की जगह ज्यादा बिल निकला है। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली गुल होने के बावजूद भी मीटर रीडिंग चलती रहती है। 

यह भी पढे़ं: सीहोर में महिलाओं ने रोका मंत्री का काफिला, सड़क निर्माण नहीं होने के कारण सुनाई खरी-खोटी

बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं द्वारा यह विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसमें ग्रामीण के साथ-साथ शहरी लोग भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से शिकायत के लिए आगे आए हैँ। वहीं इस घटना में मीटर लगाते वक्त भेदभाव की भी शिकायत सामने आई है। जिसमें कुछ घरों में विघुत विभाग ने लोगों के मना करने पर मीटर नहीं लगाए। तो वहीं कुछ लोगों के यहां जबरन मना करने के बावजूद भी नए मीटर लगाए गए।  

वहीं इस मामले में विघुत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सुधीर शर्मा ने इस विरोध को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने  कहा कि बिना किसी कारण के विरोध किया जा रहा है। जिससे मामला गंभीर होता दिख रहा है।