रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 44 पैसे गिरकर 87.94 पर आया
रुपया सोमवार को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया है। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट है और यह 87.94 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है।

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये ने अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है। सोमवार को बाजार खुलते ही रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज पहली बार रुपया गिरकर 87.94 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 87.50 पर बंद हुआ था।
सोमवार को रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रुपए में इस गिरावट की वजह हाल ही में भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों के जरिए की जा रही बिकवाली है। इसके अलावा जिओ पॉलिटिकल टेंशन्स कारण भी रुपए पर नेगेटिव असर पड़ा है।
यह भी पढे़ं: बजट के बाद रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 87 के पार
रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। देश का बजट पेश होने के बाद से रुपए में लगातार गिरावट आर्थिक मोर्चे पर चिंता का विषय है। शीघ्र ही अगर इंडियन करेंसी को संभालने के लिए तत्काल कदम न उठाए गए, तो ये बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है।
उधर, शेयर बाजार में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 77,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 200 अंक की गिरावट है, ये 23,350 पर कारोबार कर रहा है।