Rewa Rape Case: रीवा में 5वीं की छात्रा का रेप, गुस्साई भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

Rewa Police Firing: उज्जैन में बच्ची से बलात्कार और उसके नग्न हालत में पाए जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि रीवा में वैसा ही एक केस सामने आया है। लेकिन यहां ग्रामीण जनता आरोपी से बदला लेने थाने पहुँच गयी और आरोपी को पुलिस के सामने ही पीटना शुरू कर दिया

Updated: Oct 14, 2023, 05:25 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश में नाबालिग बच्चियों से रेप की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उज्जैन की घटना के पंद्रह दिनों के भीतर ही रीवा में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां स्कूल से घर जा रही 5वीं कक्षा की मासूम छात्रा को बंधक बनाकर एक शख्स ने दुष्कर्म किया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने में घुसकर आरोपी के साथ मारपीट की कोशिश की। भीड़ को रोकने के लिए थाने में तैनात पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय 5वीं की छात्रा शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रही थी। उसी दौरान आरोपी ने छात्रा को घर छोड़ने के बहाने बहला फुसलाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह छात्रा को सुनसान जगह ले गया, जहां उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। पीड़ित छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिजनों ने 13 अक्टूबर की देर रात इस घटना की रिपोर्ट लिखवाई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्ची अस्पताल में ठीक है। उसे दो-तीन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। 

आरोपी की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ जनेह थाना परिसर में घुस गई। भीड़ ने पुलिस थाने में घुसकर आरोपी के साथ मारपीट की कोशिश भी की। उन्हें रोकने के लिए थाने में तैनात पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। ग्रामीण चाह रहे थे कि आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए। पुलिस ने उन्हें समझाया कि ये असंवैधानिक है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में 26 जिलों में 33 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। भोपाल में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले 9.4 प्रतिशत और इंदौर में 33 प्रतिशत तक बढ़े हैं। न्याय के मामले में स्थिति और भी खराब है। बच्चियों को 35 से 40 प्रतिशत मामलों में ही न्याय मिल पाता है। पिछले 8 महीनों में कोर्ट ने बच्चियों से छेड़छाड़, दुष्कर्म और पॉक्सो के मामलों में 66 आरोपियों को सजा सुनाई, लेकिन 92 आरोपी अलग-अलग कारणों से बरी हो गए।