शेयर बाजार में रौनक बरकरार, सेंसेक्स 1509 अंक चढ़कर 78,553 पर बंद, निफ्टी 414 अंक चढ़ा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो 4.37 फीसदी, ICICI बैंक 3.68 फीसदी, एयरटेल 3.63 फीसदी, सनफार्मा 3.50 फीसदी और SBI 3.28 फीसदी ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही।

Updated: Apr 19, 2025, 01:44 PM IST

मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही। सेंसेक्स 1509 अंक यानी 1.96 फीसदी चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 414 अंक यानी 1.77 फीसदी की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट थी। हालांकि, बाजार में थोड़ी ही देर में रिकवरी हुई। आज के निचले स्तर से सेंसेक्स करीब 1900 अंक संभला। वहीं, निफ्टी करीब 140 अंक नीचे था। ये निचले स्तर से करीब 550 अंक संभला।

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बंपर उछाल, सेंसेक्स में 1600 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 500 अंक चढ़ा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो 4.37 फीसदी, ICICI बैंक 3.68 फीसदी, एयरटेल 3.63 फीसदी, सनफार्मा 3.50 फीसदी और SBI 3.28 फीसदी ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी रही। NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.23 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.05 फीसदी, सरकारी बैंक 1.64 फीसदी, ऑयल एंड गैस 1.23 फीसदी और ऑटो में 1.03 फीसदी की तेजी रही।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 457अंक (1.35%) चढ़कर 34,378 पर बंद हुआ। कोरिया के कोस्पी में 23 अंक (0.94%) की तेजी रही, ये 2,470 पर बंद हुआ। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.13% की तेजी रही, ये 3,280 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.61% तेजी रही, ये 21,395 पर बंद हुआ। इससे पहले 16 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 699 अंक (1.73%), नैस्डेक कंपोजिट 516 अंक (3.07%) और S&P 500 इंडेक्स 121 अंक (2.24%) गिरकर बंद हुए।