मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य समय से पहले हुआ पूरा, मई के पहले सप्ताह में आ सकता हैं रिजल्ट

MPBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तय समय से पहले पूरा हो गया है। वहीं, 5वीं और 8वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्गणना प्रक्रिया भी जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Publish: Apr 30, 2025, 05:38 PM IST

भोपाल| मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। इस बार मालव कन्या उमावि मूल्यांकन केंद्र पर कक्षा 10वीं और 12वीं की कुल 3 लाख 4 हजार 511 उत्तरपुस्तिकाएं अन्य जिलों से जांच के लिए भेजी गई थीं, जिनमें से 2 लाख 84 हजार एक उत्तरपुस्तिकाएं शुक्रवार तक जांची जा चुकी थीं। मूल्यांकन कार्य की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित थी, लेकिन इसे चार दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। गौरतलब है कि इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया 13 मार्च से आरंभ हुई थी।

इधर, कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्गणना के लिए विद्यार्थियों द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन किए गए थे। इसके बाद सभी प्राप्त आवेदनों की पुनर्गणना कर संशोधित प्राप्तांकों की जानकारी पोर्टल पर सोमवार तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। राज्य शिक्षा केंद्र ने फिर से सख्त निर्देश जारी किए हैं कि यदि संशोधित अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए, तो संबंधित मूल्यांकन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद 3 अप्रैल से पुनर्गणना के लिए पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जिसके माध्यम से विद्यालय लाग इन कर पुनर्गणना की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने तय की नर्सिंग परीक्षा की तारीख, हजारों छात्रों को मिली राहत

अधिकारियों के अनुसार प्रदेशभर में सभी समन्वयक केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएं।