X ने भारत में 8,000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक, केंद्र सरकार ने दिए थे निर्देश
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने कथित फेक न्यूज फैलाने वाले 8000 से अधिक X अकाउंट बंद करने के आदेश दिए हैं। इनमें इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत सरकार के कार्यकारी आदेशों के बाद भारत में 8,000 से अधिक अकांउट को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने कथित फेक न्यूज फैलाने वाले 8000 से अधिक X अकाउंट बंद करने के आदेश दिए थे। इनमें इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट भी शामिल हैं।
भारत सरकार की ओर से यह चेतावनी भी दी गई थी कि अगर कंपनी इन आदेशों का पालन नहीं करती है, तो उसके स्थानीय कर्मचारियों को भारी जुर्माना और जेल की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कंपनी को न चाहते हुए भी ये कार्रवाई करनी पड़ी। प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं, ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे।
X ने अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए पोस्ट कर बताया कि भारत सरकार ने ऐसे अकाउंट्स और पोस्ट्स को बैन करने के आदेश जारी किए हैं, जो फर्जी खबरें, पाकिस्तान के लिए प्रोपेगैंडा और भारत विरोधी कंटेंट (टेक्स्ट, फोटो और वीडियो) फैला रहे हैं। सरकार का कहना है कि ये कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए की गई है। कुछ अकाउंट्स पर भारत में अस्थिरता फैलाने और गलत सूचना प्रसारित करने का आरोप है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी OTT (ओवर-द-टॉप) और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़ा कंटेंट तत्काल हटाने के निर्देश दिए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी कंटेंट पर बैन लगाया है। ये कार्रवाई IT एक्ट 2021 के तहत की गई है। आदेश के बाद पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज और फिल्में चाहे सब्सक्रिप्शन-बेस्ड हो या फ्री सभी तरह के कंटेंट हटाए जाएंगे।
इससे पहले, 27 अप्रैल को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है।