उज्जैन में लव जिहाद के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने फरमान मंसूरी के पैर में मारी गोली
आरोप है कि अस्पताल लाने के दौरान पुलिस से राइफल छीनकर आरोपी ने फायरिंग की थी। इसके जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने लव जिहाद के एक आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस ने लड़कियों को प्रेमजाल में फांसकर दुष्कर्म करने के आरोपी की पैर में गोली मारी है। पुलिस का दावा है कि अस्पताल ले जाने के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों का रायफल छीनकर फायरिंग की। इसके जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।
रिपोर्ट्स के मंगलवार रात को आरोपी फरमान मंसूरी ने थाने में पुलिसकर्मियों से सीने में दर्द की शिकायत की थी। ऐसे में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी दौरान उसने उल्टी आने की शिकायत की। उल्टी के लिए जैसे ही पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली। इसके बाद पुलिसकर्मियों पर दो फायर कर दिए।
यह भी पढे़ं: MP के पांच शहरों में आज होगा सुरक्षा अभ्यास, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी और ग्वालियर में बजेंगे सायरन
पुलिस के अनुसार जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। बता दें कि जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद में सोमवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने फरमान पुत्र उस्मान निवासी बिछडौद को पकड़ा व इनके मोबाइल चेक किए तो इनमें अन्य बालिकाओं व युवतियों के भी अश्लील वीडियो मिले।
इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। मंगलवार सुबह हिंदूवादी संगठनों के साथ लोगों ने हंगामा कर दिया। सात से ज्यादा मकानों में तोड़फोड़ कर दी थी। एक मकान में आग भी लगा दी थी। वहीं, नौ बाइक व एक लोडिंग वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि युवतियों के अश्लील वीडियो बनाने व दुष्कर्म के मामले में आरोपित फरमान उस्मान मंसूरी, इकरार पुत्र मजीद, राजा पुत्र अकबर रंगरेज, जुबेर पुत्र हबीब मंसूरी, जुनेद पुत्र युनूस खान व दो नाबालिग सभी निवासी बिछड़ौद को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं।
साइबर टीम द्वारा आरोपितों के मोबाइलों का डाटा एनालिसिस किया जा रहा है। इनमें से तीन मामलों में फरमान मुख्य आरोपित है। पुलिस पर गोली चलाने के मामले में फरमान के खिलाफ अगल से केस दर्ज किया गया है।