छत्तीसगढ़ में फर्जी सरकारी अफसर बनकर ठगी, 107 ग्रामीणों से ऐंठे 1.07 लाख रुपए

सूरजपुर के मोहरसोप में एक युवक ने खुद को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर प्रधानमंत्री आवास और पशुधन योजनाओं के नाम पर 107 ग्रामीणों से 1.07 लाख रुपए ठग लिए।

Publish: Apr 30, 2025, 02:24 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

सूरजपुर| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक स्थित चांदनी थाना क्षेत्र के मोहरसोप चौकी में एक शातिर ठग ने खुद को श्रम विभाग का अधिकृत प्रतिनिधि बताकर ग्रामीणों से लाखों की ठगी कर ली। आरोपी सुमित कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना और पशुधन विभाग की योजनाओं में एक से डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी दिलाने का झांसा दिया। पंचायत भवन में सरपंच और पंचों की मौजूदगी में उसने ग्रामीणों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 1000 रुपए वसूले। इस तरह उसने कुल 107 फॉर्म भरवाकर 1.07 लाख रुपए जमा किए।

आरोपी सुमित कुमार ने सरकारी वाहन जैसी नंबर प्लेट (CG16 CS 0226) वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिससे वह खुद को अधिकारी साबित करता रहा। वह कोरिया जिले के टेंगनी गिरजापुर का रहने वाला है। योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद में ग्रामीण उसके झांसे में आ गए और आसानी से पैसे दे दिए।

यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी, सुविधाओं की कमी से जूझ रहा अस्पताल

हालांकि, कुछ जागरूक ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, जिससे ठग की पोल खुल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सुमित कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।