रतलाम में PCC चीफ जीतू पटवारी के काफिले पर पथराव, उग्र हुआ धाकड़ समाज के लोगों का प्रदर्शन
पथराव में जीतू पटवारी की कार के कांच के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि पत्थर जीतू पटवारी अथवा किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लगी। फिलहाल पटवारी घटनास्थल से सुरक्षित निकल चुके हैं।

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर पथराव की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' जनसमर्थन यात्रा के लिए जाते वक्त पटवारी के वाहन पर पथराव किया गया। गनीमत रही कि पत्थर जीतू पटवारी अथवा किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लगी। फिलहाल पटवारी घटनास्थल से सुरक्षित निकल चुके हैं।
दरअसल, रविवार को रतलाम में मध्यप्रदेश कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' जनसमर्थन यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसी यात्रा के लिए पटवारी जब रतलाम पहुंच रहे थे तभी यह हमला किया गया।
जीतू पटवारी के रतलाम आने के पहले धाकड़ समाज के लोगों ने फोरलेन पर मांगरोल फाटे पर काले झंडे हाथों में लेकर नारेबाजी की। काफिले को रोक उनके कार के आगे काले झंडे दिखाए, कार पर मुक्के भी मारे।
इसके बाद जीतू पटवारी ने काफिला रोककर समाजजनों से समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगी। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को अपना रिश्तेदार बताया। माफी मांगने के बाद समाजजनों का आक्रोश कम हाे गया।
कांग्रेस की जनसमर्थन यात्रा दाेपहर करीब दो बजे बाजना बस स्टैंड से शुरू हुई। इस दौरान कार में जीतू पटवारी, कांतिलाल लाल भूरिया सवार है। अन्य नेता और कार्यकर्ता पैदल चले रहे है। सभी ने "वोट चोर गद्दी छोड़" लिखी टी शर्ट पहनी है। हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर चल रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।