राघौगढ़ में सांप काटने से 42 वर्षीय सर्प मित्र की मृत्यु, गले में लटके सांप ने हाथ में डंसा

मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में सांप काटने से एक सर्प मित्र की दुखद मौत हो गई। मृत दीपक महावर (42) जिले में पिछले लंबे समय से इस पेशे से जुड़े थे। वे जेपी कॉलेज में इसी जिम्मेदारी पर काम कर रहे थे।

Publish: Jul 16, 2025, 04:00 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

राघौगढ़। मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में सांप काटने से एक सर्प मित्र की दुखद मौत हो गई। मृत दीपक महावर (42) जिले में पिछले लंबे समय से इस पेशे से जुड़े थे। वे जेपी कॉलेज में इसी जिम्मेदारी पर काम कर रहे थे। सोमवार को उन्हें राघौगढ़ के बरबटपुरा गांव में सांप मिलने की सूचना पर उन्हें पकड़ने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद वे गांव के लिए रवाना हुए थे। 

बरबटपुरा गांव में सांप को पकड़ने के तुरंत बाद ही उन्हें उनके बच्चे के स्कूल से छुट्टी की जानकारी देने के लिए कॉल आया था। जल्दबाजी में वह सांप को अपने गले में ही लटकाकर अपनी बाइक से स्कूल की ओर निकल पड़े। लेकिन, स्कूल से वापिस आते समय सांप ने उनके हाथ में काट लिया। दीपक ने अपने दोस्त को बुलाया और राजौगढ़ अस्पताल के लिए रवाना हो गए। जहां से डॉक्टर ने उन्हें गुना के लिए रेफर किया। यहां इलाज कराने के बाद शाम तक उन्हें राहत मिली। लेकिन, फिर रात में 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन दीपक को दोबारा गुना असप्ताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर के इलाज करने से पहले ही उन्होनें दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नरसिंहपुर में बदमाशों ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पिछले साल सर्पदंश से करीब 2500 लोगों ने अपनी जान गवाई। दरअसल, इसका कारण बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही सांपों के प्राकृतिक निवास स्थान पर अधिक जल भराव हो जाना है। वे अपने बिल से लगातार बाहर आने लगते हैं। वहीं राज्य सरकार ने सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर ग्रामीण सहित शहरी इलाकों में जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। साथ ही सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय आपदा भी घोषित किया है।