इंदौर में दो कोचिंग संस्थानों पर जुर्माना, सड़क पर पंपलेट बांटकर गंदगी फैलाने का आरोप

इंदौर नगर निगम ने शनिवार को शहर में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले दो कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

Updated: Feb 15, 2025, 06:55 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

इंदौर| नगर निगम ने शनिवार को शहर में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले दो कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आकाश इंस्टीट्यूट और एलेन इंस्टीट्यूट के कर्मचारी बीआरटीएस और सत्य सांई चौराहे के पास गुजराती कॉलेज के सामने सड़क पर पंपलेट बांट रहे थे। इस दौरान कई पंपलेट सड़क पर फेंक दिए गए, जिससे वहां गंदगी फैल गई। नगर निगम की सतर्कता टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्णय लिया। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाई जा सके।

गंदगी फैलाने की इस घटना के बाद नगर निगम उप आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने स्वास्थ्य अधिकारी राम मनोहर गोसर को मौके पर जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सीएसआई अरविंद पथरोड़ और वीरेंद्र चौहान की निगरानी में निगम की टीम ने दोनों संस्थानों पर जुर्माना लगाया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी यदि कोई संस्था या व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते हुए पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

इस कार्रवाई के तहत नगर निगम ने आकाश इंस्टीट्यूट पर 50 हजार रुपये और एलेन इंस्टीट्यूट पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए ऐसी सख्ती जारी रहेगी। निगम प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।