वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गायब हुई थी बाइक, राहुल गांधी ने युवक को गिफ्ट की नई मोटरसाइकिल

दरभंगा में 27 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक की बाइक गायब हो गई थी। मामला सामने आते ही राहुल गांधी की टीम ने युवक को नई बाइक दिलवाई।

Updated: Sep 02, 2025, 06:19 PM IST

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा की पूरी देश में चर्चा है। बिहार में यात्रा के दौरान मिले आपार जनसमर्थन के लिए राहुल गांधी ने राज्य के लोगों और इंडिया ब्लॉक के सभी दलों का आभार जताया है। इसी बीच यात्रा से जुड़ी एक दिलचस्प घटना सामने आई है। दरअसल, यात्रा के दौरान एक युवक की बाइक गायब हो गई थी। अब राहुल गांधी ने उसे नई मोटरसाइकिल दिलाई है।

जानकारी के अनुसार दरभंगा में राहुल गांधी के रोड शो और रैली के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों ने एक ढाबे वाले से उसकी पल्सर 220 बाइक मांगी थी, लेकिन वो बाइक लौटाए बिना चले गए। बाइक के मालिक शुभम ने बताया था कि सुरक्षा कर्मियों ने ढाबे और उसके आसपास से करीब 7 बाइक ली थीं, जिनमें 6 बाइक तो मिल गईं लेकिन एक बाइक का पता नहीं चल पाया।

बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मोतिहारी भी बुलाया, गोपालगंज भी बुलाया, लेकिन उनकी बाइक नहीं मिल पाई. इसके बाद शुभम मीडिया के सामने आए, उन्होंने आपबीती सुनाई। शुभम के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें फोन कर पटना बुलाया। उनके लिए नई पल्सर 220 बाइक खरीदी गई, जिसके बाद वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने मंच से शुभम को नई बाइक की चाबी दी।

शुभम ने बताया कि उन्हें 31 अगस्त को फोन आया और कहा गया कि एक सितंबर को सुबह 7:00 बजे तक का पटना आ जाएं, राहुल गांधी आपको बाइक की चाबी सौंपेंगे। फिर शुभम पटना आए और उन्हें नई बाइक मिली। कांग्रेस ने एक्स पर शुभम सौरभ की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसने अपनी आपबीती सुनाई और गर्व से अपनी मोटरसाइकिल की चाबी दिखाई, जिसे खुद राहुल गांधी ने उन्हें सौंपा है।

सौरभ ने बताया, ‘जब राहुल गांधी दरभंगा में बाइक रैली निकाल रहे थे, तो मैंने अपनी मोटरसाइकिल उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को दे दी थी। बाद में जब मुझे पता चला कि मेरी मोटरसाइकिल कहीं खो गई है, तो मैं बहुत दुखी हुआ। लेकिन अब मुझे उसी मॉडल की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल मिलने की खुशी है, जो मैंने खो दी थी। इतने बड़े नेता के इस कदम से मैं अभिभूत हूं।’