नरसिंहपुर में वॉटरफॉल में डूबने से तीन छात्रों की मौत, स्कूल के बाद पिकनिक पर गए थे
नरसिंहपुर में हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में नहाने गए तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई। शुक्रवार देर रात रेस्क्यू के बाद तीनों के शव बरामद हुए। मृतकों में तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी शामिल हैं। स्कूल में छुट्टी होने के कारण तीनों घूमने निकले थे।

नरसिंहपुर| जिले के हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में घूमने गए तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जिसके बाद देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तीनों के शव बरामद कर लिए गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और परिजनों की भारी भीड़ जुट गई।
बताया गया कि तीनों छात्र स्कूल के बाद वॉटरफॉल घूमने निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने तलाशी अभियान चलाया और तीनों के शव पानी से बाहर निकाले।
यह भी पढ़ें: भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर तोड़फोड़, गुंडों पर लगाए JCB चलाने का आरोप
मृतकों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है। तनमय संस्कार सिटी का निवासी था और चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं में पढ़ता था। अश्विन धुवघट और अक्षत गोकुल नगर के रहने वाले थे, दोनों उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र थे।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्रिंसिपल एस. पटेल ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में जिले स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित थी, जिसमें 160 छात्र शामिल हुए थे। पूरे स्टाफ की ड्यूटी कार्यक्रम में लगी थी, इसलिए सभी छात्रों को अवकाश दिया गया था। इसकी जानकारी गुरुवार को ही छात्रों और उनके अभिभावकों को दे दी गई थी। संभवतः तीनों छात्रों ने उसी दिन वॉटरफॉल जाने का निर्णय लिया होगा।