उज्जैन में वन विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने पिटाई की और गाड़ी के शीशे भी फोड़े
मध्य प्रदेश के उज्जैन में वन कर्मियों के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 45 से ज़्यादा लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। यहां ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों की पिटाई की और सरकारी गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिए। पूरा मामला माकड़ौन पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार माकड़ौन स्थित ग्राम गुराड़िया गुर्जर के वन क्षेत्र में कुछ लोग मवेशियों को जबरदस्ती वन क्षेत्र में घुसा रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को मवेशियों को घुसाने से मना किया। इसी बात पर विवाद होने पर ग्रामीणों ने वन रक्षकों पर लाठियों से हमला कर शासकीय वाहन में भी तोड़-फोड़ कर दी। मामला सामने आने पर पुलिस ने चार दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक वनकर्मी विजेंद्र ठाकुर, सतीश शर्मा, संदीप प्रजापति और लोकेश राठौर गश्त कर रहे थे। विवाद कर ग्रामीण विनोद गुर्जर और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए मुकेश को फोन करके बुलाया था। मामले में लोकेश ने विनोद गुर्जर, ईश्वर सिंह, नीलेश भैरव उर्फ मुकेश और 45 अन्य लोगों के खिलाफ डंडों और पाइप से हमला वन विभाग की गाड़ियां में तोड़फोड़ की शिकायत की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए 9 धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।