मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शुजालपुर के सीएम राइज स्कूल में अपने छात्र जीवन को याद कर कान पकड़ उठक-बैठक लगाई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated: Feb 05, 2025, 06:25 PM IST

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक अनोखा नजारा सामने आया। यहां के एक स्कूल में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री उठक बैठक लगाते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल, शाजापुर जिले के शुजालपुर स्थित सीएम राइज स्कूल में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश के विभिन्न शहरों से पूर्व छात्र शामिल होने के लिए आए थे।कार्यक्रम में कई उद्योगपति, शिक्षक, सेवानिवृत कर्मचारी कान पकड़कर उठक बैठक लगाते दिखे और क्लास रूम में टेबल बजाकर गाना गाते नजर आए।

जानकारी के अनुसार शुजालपुर के पहले हाई स्कूल की स्थापना वर्ष 1931 में श्री राम मंदिर के पीछे हुई थी, जिसे लाल स्कूल के नाम से जाना जाता है। साल 1957 में वर्तमान सीएम राइज स्कूल में हाईस्कूल की कक्षाएं लगने लगीं। यहां मंगलवार को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मंत्री इंदर सिंह परमार अपने छात्र जीवन को याद कर कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पूर्व छात्र भी उठक-बैठक लगाते दिखे।

कार्यक्रम के कारण स्कूल परिसर में कोई छात्र 67 साल बाद आया था, तो कई लोग 85 की उम्र में लकड़ी के सहारे इस यादगार आयोजन में साथियों से मिलने पहुंचे थे। बातचीत में क्लास रूम में शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली सजा 'कान पकड़कर उठक बैठक' लगाने को याद किया गया। फिर क्या था सभी उठक बैठक करने लगे। पूर्व छात्रों ने शिक्षकों के नाम लेकर अमर रहे के नारे भी लगाए।

1 जनवरी 1957 को एडमिशन लेने वाले श्रीराम शर्मा बताते हैं कि उनकी तीन पीढ़ियां इसी शिक्षा स्थल से पढ़ी हैं। वे इस स्कूल के छात्र और शिक्षक दोनों रहे हैं।प्रोफेसर एमआर नालमें ने 1951 की यादें साझा करते हुए बताया कि उनकी हाईस्कूल क्लास में महज 19 छात्र थे और उस समय सेकंड डिविजन में पास होना भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी।