वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंचा भोपाल, 1 अप्रैल को पीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी

वंदे भारत के रैक चेन्नई से चले थे जोकि रविवार रात आठ बजे भोपाल पहुंच गए

Publish: Mar 27, 2023, 08:44 AM IST

Photo Courtesy : Amar Ujala
Photo Courtesy : Amar Ujala

भोपाल। मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल पहुंच गई है। रविवार देर शाम को वंदे भारत ट्रेन के रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। 

वंदे भारत के रैक चेन्नई से भोपाल के लिए चले थे। जोकि रविवार रात आठ बजे भोपाल पहुंच गए। अगले हफ्ते में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे पर इसे हरी झंडी दिखाई जा सकती है। 

प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को सेना के तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि वह उस दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। जबकि देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन है। यह सात घंटे और 50 मिनट में रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली का सफर तय करेगी।