छिंदवाड़ा: शराब पिलाकर दोस्त को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला पुलिस ने कुकड़ी खापा जलप्रपात के पास हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छिंदवाड़ा| जिले के उमरानाला पुलिस ने कुकड़ी खापा जलप्रपात के पास हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने ही दोस्त को शराब पिलाकर हत्या की और उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
घटना 1 दिसंबर की है, जब मोहपानी निवासी कृष्णा पंद्राम का शव कुकड़ी खापा झरने के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था। जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय कृष्णा के साथ उसका दोस्त आकाश गिरारे भी मौजूद था। आरोपी आकाश ने पैसों के लालच में पहले कृष्णा को शराब पिलाई और फिर उसे 250 फीट गहरी खाई में धक्का दे दिया।
मृतक के खाते से 17,000 और 20,000 रुपये के ट्रांजैक्शन के बाद पुलिस को सुराग मिला। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आकाश ने घटना के बाद मृतक के फोन पे अकाउंट से अपने और अपने परिचित के खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे। इसके बाद वह उज्जैन भाग गया था।
यह भी पढ़ें: हमीदिया अस्पताल से 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी, वार्ड बॉय को सैलरी देने के लिए नहीं हैं पैसे
आरोपी आकाश, जो मृतक का पुराना स्कूल दोस्त था, मृतक के फोन पे पासवर्ड से परिचित था। दोनों रेलवे की नौकरी के बाद एक ही किराए के कमरे में रहते थे। आकाश को अक्सर पैसों की जरूरत होती थी, जिससे वह मृतक के पासवर्ड के बारे में जानता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।