सेना के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार हैं, MP के संगठन ने PM को लिखा पत्र, ड्राइवर-कंडक्टर की छुटि्टयां निरस्त की

MP ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन का कहना है कि हमने कारगिल युद्ध में भी सेना को तब एक हजार ट्रक उपलब्ध कराए थे। अब साढ़े 7 लाख ट्रक युद्ध में सेना के की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

Updated: May 09, 2025, 03:36 PM IST

इंदौर। पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल है। तमाम विपक्षी दलों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार के साथ एकजुटता दिखाई है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में देश की आम आवाम की ओर से भी सेना की मदद के लिए पहल किए जा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश ट्रक ऑपरेटर्स के एसोसिएशन ने कहा है कि सेना के लिए हमारे साढ़े सात लाख ट्रक हर वक्त तैयार हैं।

MP ट्रक एसोसिएशन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इसमें सेना के इस्तेमाल के लिए अपने ट्रक उपलब्ध कराने की पहल की गई है। एसोसिएशन ने इस संबंध में 8 मई को पत्र जारी किया है। संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि प्रदेश के साढ़े सात लाख ट्रक सेना के परिवहन के लिए तैयार हैं।

ट्रक ऑपरेटर्स के इस संगठन का कहना है कि हमने करगिल युद्ध में भी सेना को तब एक हजार ट्रक उपलब्ध कराए थे। अब साढ़े 7 लाख ट्रक युद्ध में सेना की हर संभव मदद के लिए तैयार खड़े हैं। ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी हैं। एसोसिएशन का कहना है कि हम 24 घंटे आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।

एसोसिएशन ने अपने पत्र में लिखा है, 'हमारे देश की आन-बान-शान एवं मां, बहन, बेटी के सिंदूर की लाज रखने के लिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही हमारी भारतीय सेनाओं की सलाम, जिन्होंने कंधार से पहलगाम तक के जख्मों का एवं उजड़ी मांगों के सिंदूर का बदला लिया और आतंकवादियों, पाकिस्तान की सेनाओं को घर में जाकर मारा। यह हमारे लिए गर्व का पल है। हमारे ट्रक देश सेवा में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेनाओं के सामान को परिवहन करने के लिए तत्पर हैं एवं उपलब्ध कराना चाहते हैं। हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्यक्ष रूप से ट्रक लेकर खड़े हैं। आप का आदेश सर आंखों पर रखकर हम आपके साथ खड़े हैं।'

दूसरी तरफ ग्वालियर के ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भी ऐलान किया है कि उनके 7 हजार ट्रक सेना और सरकार की मदद के लिए तैयार खड़े हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियन के सुनील माहेश्वरी और राजीव मोदी ने बताया कि उनके यूनियन के पास 7 हजार ट्रक मौजूद हैं। हमने अपने सभी ड्राइवर्स को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश हित में जरूरत पड़ने पर हम हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं। हमें बस सरकार और सेना के आदेश का इंतजार है। हम आपातकालीन परिस्थितियों में सदा ही सेवा और सहयोग देते रहे हैं। हमने कोरोना काल में खुलकर जिला प्रशासन की मदद की मदद की थी और अब फिर हम अलर्ट पर हैं।