जानिए किसे है कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने की छूट, किसे होगी सजा

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Jan 07, 2022, 09:28 PM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

कोरोना जानकारी पर नए नियम

प्रदेश में कोविड 19 से जुड़ी सूचनाओं के लिए नया नियम जारी किया गया है। पूर्व अनुमति महामारी से जुड़ी कोई भी सूचना प्रसारित करना दंडनीय अपराध होगा। इस बीच मंत्रियों के कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के फोटो वायरल हो रहे हैं।


क्यों बदलना पड़ा वीडी शर्मा को रास्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को झाबुआ आए। उन्हें पहले कालीदेवी होकर झाबुआ आना था, लेकिन किसानों के कारण उन्हें रास्ता बदलना पड़ा।


2018 का वादा आज भी अधूरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के विधायकों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे बड़े प्लान तैयार करें जो सीधे जनता से जुड़े हैं।जबकि विधायकों का कहना है कि मिशन 2018 के लिए भी जो बड़े प्लान दिए थे वे आजतक पूरे नहीं हुए हैं।