India China Border : गलवान घाटी में पीछे हटती दिखी चीनी सेना

गलवान घाटी में २० जवानों और अधिकारियों के शहीद होने के बाद से तनाव बरकरार, सरकारी अफसर का दावा कि बॉर्डर से पीछे हटी चीनी सेना

Publish: Jul 07, 2020, 02:29 AM IST

courtesy msn.com
courtesy msn.com

चीन की सेना गलवान घाटी के कुछ हिस्सों से तंबू हटाते और पीछे हटती दिखी है। क्षेत्र में सैनिकों के पीछे हटने का यह पहला संकेत है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के कोर कमांडरों के बीच हुए समझौते के तहत चीनी सैनिकों ने पीछे हटना शुरू किया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 पर लगाए गए तंबू एवं अन्य ढांचे हटाते हुए देखी गई है। वहीं गोगरा हॉट स्प्रिंग इलाके में भी चीनी सैनिकों के वाहनों की इसी तरह की गतिविधि देखी गई है।


भारतीय और चीनी सेना के बीच पिछले सात हफ्तों से पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में गतिरोध जारी है। गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कई गुणा बढ़ गया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के सैनिक भी इस झड़प में हताहत हुए थे लेकिन उसने अब तक इसके ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए हैं।

भारत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पूर्वी लद्दाख के सभी इलाकों में पूर्व यथास्थिति बहाल करने पर जोर देता आया है। क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच कई चरणों की कूटनीतिक एवं सैन्य वार्ताएं हुई हैं। हालांकि, दोनों पक्षों के क्षेत्र से बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमत होने के बावजूद गतिरोध समाप्त होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे थे।