बिहार में SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 14 लाख नए वोटर्स के नाम जोड़े गए
बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग की ओर से अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है।

पटना। बिहार में एसआईआर (SIR) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ने और आपत्तियों की सुनवाई की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूची अपलोड की है। फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग की ओर से अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है।
इसके तहत पटना जिले में 1 लाख 63 हजार 600 मतदाता बढ़े हैं। ड्राफ्ट रोल में 46 लाख 51 हजार मतदाताओं के नाम थे। जबकि फाइनल रोल में 48 लाख 15 हजार 694 मतदाताओं के नाम हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में इस बार 88 हजार 108 वोटर बढ़े हैं। 1 अगस्त के ड्राफ्ट रोल में 32 लाख 3 हजार 370 वोटर थे, जो अब 32 लाख 91 हजार 478 हो गए हैं।
इसके अलावा दरभंगा में 80 हजार 947 वोटर्स बढ़े हैं। पहले 27 लाख 99 हजार 852 वोटर्स थे। अब ये बढ़कर 28 लाख 80 हजार 799 हो गए हैं। नवादा जिले में 30 हजार 491 वोटर बढ़े हैं। पहले 16 लाख 85 हजार 798 वोटर्स थे। अब यहां 17 लाख 16 हजार 289 वोटर्स हो गए हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी मतदाता आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है। इस लिस्ट के माध्यम से हर मतदाता सुनिश्चित कर सकता है कि उसका नाम सही विवरण के साथ शामिल है या नहीं। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने बीते महीनों में नाम दर्ज कराने, सुधार करने या गलतियों की शिकायत की थी।
EC के अनुसार, SIR की प्रक्रिया जून 2025 से शुरू की गई थी। इसमें 7.89 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स से दोबारा फॉर्म भरवाए गए थे। इसके बाद 1 अगस्त को लिस्ट जारी की गई, जिसमें 65 लाख वोटर्स के नाम काट दिए गए थे। ये 65 लाख लोग ऐसे वोटर्स हैं, जो मर चुके हैं या स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनके पास 2 वोटर आईडी थे। फाइनल लिस्ट जारी होने के साथ ही चुनावी तैयारियां और तेज हो जाएंगी।