कोरोना : भारत में 12,380 पॉजिटिव, 414 मौत

देश का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां कुल 3000 से अधिक मामले आए हैं। मध्य प्रदेश में 53, गुजरात में 33, दिल्ली में 32 और तेलांगना में 18 लोगों की मौत हुई है।

Publish: Apr 17, 2020, 12:18 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले गुरुवार को बढ़कर 12,380 हो गए। इसमें 10,477 एक्टिव मामले हैं, जबकि 414 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 1,488 लोग अब तक संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, जिससे पिछले एक में 447 नए मामले और 22 मौतें दर्ज की गई हैं।

देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां कुल 3000 से अधिक मामले आए हैं। राज्य में अब तक 187 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं मध्य प्रदेश में 53, गुजरात में 33, दिल्ली में 32 और तेलांगना में 18 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है।

सरकार ने देश के 170 जिलों को कोविड 19 "हॉटस्पॉट" या "रेड जोन" घोषित किया है। इसके अलावा 207 अन्य जिलों को संभावित हॉटस्पॉट के तौर पर भी नामित किया है। तीन मई तक आगे बढ़ाए गए लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। मंत्रालय ने लॉकडाउन में 20 अप्रैल के बाद ग्रामीण और कृषि क्षेत्र, एसईजेड और औद्योगिक क्षेत्रों और ई-कॉमर्स की विभिन्न गतिविधयों पर छूट देने का फैसला किया है।

इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक इंडियन रेलवे आर्मी जवानों के लिए अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। ये जवान और आर्मी अधिकारी लॉकडाउन के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं।