Haryana Municipal Election Results LIVE: अंबाला में भी हारी बीजेपी, सोनीपत में कांग्रेस की जीत

हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव 2020: शुरुआती नतीजों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को झटका, सांपला और उकलाना के बाद अंबाला में भी नहीं मिली जीत

Updated: Dec 30, 2020 08:25 PM IST

अंबाला के मेयर चुनाव में बीजेपी की हार, शक्ति रानी शर्मा जीतीं

अंबाला में मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की हरियाणा जन चेतना पार्टी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार वंदना शर्मा को हरा दिया है। शक्ति रानी शर्मा पूर्व कांग्रेस नेता विनोद शर्मा की पत्नी हैं।

सोनीपत में कांग्रेस ने जीता मेयर का चुनाव

हरियाणा के सोनीपत में मेयर का चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान सोनीपत के पहले मेयर होंगे। 

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के लिए अच्छी ख़बर नहीं

अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक 

- उकलाना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुशील साहू की जीत हुई है। उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जन नायक जनता पार्टी (JJP) के  महेंद्र को करीब 419 वोटों से हरा दिया

- सांपला में निर्दलीय उम्मीदवार पूजा ने बीजेपी उम्मीदवार सोनू देवी को हरा दिया है। 

- अंबाला में मेयर पद के लिए हुए सीधे चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार पीछे हैं। सोनीपत में कांग्रेस के उम्मीदवार फिलहाल आगे हैं।

यानी कुल मिलाकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के लिए फिलहाल अच्छी खबर नहीं है। जेजेपी राज्य के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी है। 

उकलाना के बाद धारुहेड़ा में भी जेजेपी की हार

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के लिए एक और बुरी खबर है। अभी-अभी मीडिया में आई खबर के मुताबिक धारूहेड़ा चुनाव में भी जेजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। यहां अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।

शुरुआती नतीजों और रुझानों में बीजेपी गठबंधन को झटका

हरियाणा नगर निकाय चुनावों में शुरुआती नतीजे और रुझान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के लिए अच्छे नहीं हैं। आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद अब तक जितने भी नतीजे और रुझान आए हैं, उनमें निर्दलीय और कांग्रेस के उम्मीदवार ही या तो जीत गए हैं या आगे चल रहे हैं। बीजेपी के लिए अब तक कोई अच्छी खबर नज़र नहीं आई है। राज्य में 27 दिसंबर को सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिका के लिए चुनाव हुए हैं। मेयर, नगर परिषद और नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव इस बार सीधे मतदान से हुआ है।