AMU कैंपस में अज्ञात हमलावरों ने की गोलीबारी, एक टीचर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बुधवार रात एबीके यूनियन स्कूल के टीचर को दो बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी से परिसर में अफरा-तफरी गई। पुलिस ने CCTV खंगालना शुरू कर दिया है।

Updated: Dec 25, 2025, 01:26 PM IST

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) कैंपस में बुधवार रात एक दर्दनाक वारदात ने विश्वविद्यालय माहौल को दहला दिया है। मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर एबीके यूनियन स्कूल के शिक्षक राव दानिश की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीधे उनके सिर में लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद छात्र दहशत में इधर-उधर भागने लगे और कैंटीन में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह खाना खाने के बाद राव दानिश रात करीब साढ़े 9 बजे दो साथियों के साथ टहलते हुए कैंटीन पहुंचे थे। तभी बदमाशों ने अचानक हमला किया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत कैंपस में पहुंची और घायल दानिश को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:मैहर में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, 3 की मौत

मृतक राव दानिश पहले एएमयू के छात्र रह चुके थे और वर्तमान में एबीके यूनियन स्कूल में शिक्षक थे। उनके पिता प्रोफेसर हिलाल और माता दोनों ही एएमयू से रिटायर्ड हैं। परिवार और कैंपस समुदाय उनकी मौत की घटना से सदमे में है।

घटना के बाद एसएसपी नीरज कुमार जादौन स्वयं कैंपस पहुंचे और मामले की जांच का जिम्मा संभाला। पुलिस कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले छात्रों ने प्रशासन को बाहरी लोगों की अवैध एंट्री की शिकायत दी थी। इसी तथ्य को भी जांच का अहम आधार माना जा रहा है और पुलिस इस एंगल को गहराई से खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी है और परिसर में गश्त तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:MP: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने दंपति ने की आत्मदाह की कोशिश, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती