फेसबुक से बहुत ज्यादा डेटा मांग रही है सरकार

2018 के मुकाबले 2019 में भारत सरकार ने डेटा को लेकर 30% अधिक अनुरोध किए.

Publish: May 15, 2020, 01:13 AM IST

भारत सरकार बहुत अधिक मात्रा में फेसबुक डेटा का प्रयोग कर रही है. फेसबुक की तरफ से 12 मई को जारी की गई पारदर्शिता रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. फेसबुक से डेटा मांगने के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है.

इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि साल 2019 की दूसरी छमाही में पूरी दुनिया में फेसबुक से डेटा मांगने में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट में पता चला कि 2019 की पहली छमाही में भारत सरकार ने फेसबुस से डेटा देने के 22,684 अनुरोध किए, वहीं दूसरी छमाही में ये अनुरोध बढ़कर 26,698 अनुरोध किए. हालांकि, फेसबुक ने केवल 15,206 अकाउंट का डेटा ही सरकार को दिया.

दूसरी छमाही में भारत सरकार द्वारा डेटा देने के कुल अनुरोधों में से 24,944 कानूनी थे और 1,754 आपातकालीन थे. जहां कानूनी अनुरोध सर्च वारंट जैसी कानूनी प्रक्रियाओं के साथ किए जाते हैं वहीं आपातकालीन अनुरोध किसी त्वरित खतरे के आधार पर बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के किए जाते हैं.

Clickसंकट के दौर में फेसबुक और रिलायंस की सबसे बड़ी डील

फेसबुक का कहना है कि वह आपातकालीन अनुरोध पर डेटा तब ही प्रदान करता है जब उसे लगता है कि यह बहुत जरूरी है अथवा डेटा से जुड़े मामले में मौत से लेकर गंभीर शारीरिक चोट का कोई त्वरित खतरा है.

भारत सरकार ने 2019 में फेसबुक से डेटा के 49 हजार अनुरोध किए हैं. इससे पहले 2018 में 37 हजार अनुरोध किए थे.