मोदी सरकार का चुनावी लॉलीपॉप, महिला दिवस पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाने का ऐलान
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा: नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए अगले हफ्ते आचार संहिता लागू होने की संभावना है। इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार जनता को चुनावी लॉलीपॉप देने में जुट गई है। महंगाई की मार से त्रस्त जनता को चुनावी राहत देते हुए केंद्र ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम की है। महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ये ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, 'महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।'
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
इस कटौती के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत 903 से घटकर 803 रुपए हो गई है। वहीं, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है। बता दें कि इससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछले रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। तब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर PM मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है।