एंटी नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिड़मा के बाद 7 और नक्सली मारे गए, 3 SZCM समेत 50 गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश–छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा बलों को बीते दो दिनों में बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं। बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों ने कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा और उसकी पत्नी मडागम राजे समेत छह नक्सलियों को ढ़ेर किया था। वहीं, बुधवार सुबह इसी जगह पर सुरक्षाबलों ने सात और नक्सलियों को मार गिराया है।
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बीते दो दिनों से चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मंगलवार को कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा और उसकी पत्नी मडागम राजे समेत छह नक्सलियों के ढेर होने के बाद बुधवार को भी उसी इलाके में एक और मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने सात और नक्सलियों को मार गिराया है। यह अभियान नक्सल नेटवर्क पर सबसे बड़े हालिया प्रहारों में से एक माना जा रहा है।
बुधवार को मारे गए सात नक्सलियों की पहचान मेटरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, सीता उर्फ सरिता, सुरेश उर्फ रमेश, लोकेश उर्फ गणेश, सैनू उर्फ वासु, अनीता और शम्मी के रूप में हुई है। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने सभी के शव बरामद कर लिए और तलाशी के दौरान दो एके-47 सहित आठ हथियार भी मौके से मिले हैं। यह मुठभेड़ उसी स्थान पर हुई जहां एक दिन पहले हिड़मा मारा गया था।
यह भी पढ़ें:MP: SIR में चूक होने पर कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन, सीधी कलेक्टर ने तीन कर्मियों के वेतन काटे
मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले (अल्लूरी सीतारमा राजू जिला) के रामपचोदवरम उप-मंडल के मारेदुमिल्ली के पास पहली मुठभेड़ हुई थी। इसमें बस्तर क्षेत्र का सबसे खतरनाक माने जाने वाला नक्सली कमांडर हिड़मा मारा गया था। उसके साथ उसकी पत्नी राजे, लकमल, कमलू, मल्ला और देवे भी ढेर हो गए थे। बताया जा रहा है कि देवे हिड़मा का पर्सनल गार्ड था। मौके से सुरक्षा बलों ने दो एके-47, एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल भी बरामद की थी।
यह भी पढ़ें:सागर में हवाला कैश की बड़ी खेप बरामद, कार से पकड़ाए 3.98 करोड़ रुपए
इन लगातार मुठभेड़ों के बीच आंध्र प्रदेश पुलिस ने कई जिलों में नक्सली तंत्र पर संगठित दबिश दी और तीन स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर्स (SZCM) समेत कुल 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े कई सक्रिय नक्सली शामिल हैं। जगरगुंडा के एरिया कमेटी प्रमुख और प्रभावी कमांडर लखमा को भी पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा कुख्यात डिविजनल कमेटी मेंबर मदन्ना उर्फ जग्गु दादा और क्षेत्र में चर्चित महिला कमांडर सोड़ी मनीला की गिरफ्तारी भी एक अहम सफलता मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन कार्रवाइयों ने नक्सलियों की सक्रिय एरिया कमेटियों, हथियार नेटवर्क और कमांड संरचना पर बड़ी चोट पहुंचाई है।
यह भी पढ़ें:अचानक ठप पड़ी X औvर ChatGPT, क्लाउडफ्लेयर डाउन होने से दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स परेशान




