MP: बिजली कटौती के विरुद्ध किसानों ने खोला मोर्चा, श्योपुर-सबलगढ़ हाईवे पर किया चक्काजाम

श्योपुर जिले के किसान बिहार कुछ दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्युत आपूर्ति न होने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को श्योपुर-सबलगढ़ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों की तादाद में किसानों ने ग्राम पंचायत टर्रा कला के नहर फाटक पर शनिवार को दोपहर 12 बजे से धरना देना शुरु कर दिया।

Publish: Sep 13, 2025, 04:58 PM IST

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के किसान बिहार कुछ दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। इनमें ग्राम बलावनी, ग्रेड, सिल्वरपुरा और आसपास के किसान शामिल हैं। विद्युत आपूर्ति न होने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को श्योपुर-सबलगढ़ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों की तादाद में किसानों ने ग्राम पंचायत टर्रा कला के नहर फाटक पर शनिवार को दोपहर 12 बजे से धरना देना शुरु कर दिया।

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग केवल तीन ट्रांसफार्मर से राजस्थान सीमा से जुड़े गांवों को बिजली दे रहे हैं। जिसकी वजह से उनके खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। पर्याप्त मात्रा में पानी ना मिल पाने की वजह से फसलें बरबाद हो रहे हैं और उन्हें बचा पाना किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। 

बड़ा हांसलपुर, बलावनी, दांतेटी, भूरेड़ी, चिकमल्लुपुरा समेत जिले के तकरीबन 200 से ज्यादा किसानों ने दोपहर 12 बजे से धरने की शुरुआत कर दी थी। वे श्योपुर-सबलगढ़ हाईवे पर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। किसानों का ये चक्काजाम तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चला। जिसके बाद बिजली कंपनी के डीई शुभम कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को पर्यप्त बिजली देने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने उनकी बात मान अपना धरना वहीं बंद कर दिया।

बता दें कि किसान बीते 9 सितंबर को अपनी परेशानी की फरियाद लेकर जिले के प्रबंधक के पास गए थे। उन्होंने जिला प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें उन्होंने मांग तीन दिन के भीतर पूरी ना होने पर 13 सितंबर को शांतिपूर्ण हड़ताल की बात भी कही थी। श्योपुर जिला प्रबंधक को किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्रमुख किसान सचिन और रामलाल समेत कई लोगों ने हस्ताक्षर किए थे।