गुजरात के प्रसिद्ध शक्ति पीठ में टूटा रोप-वे, हादसे में 6 लोगों की मौत और कई घायल

पावागढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ में शनिवार को एक मालवाहक रोपवे के दुर्घटनाग्रस्त होने से श्रमिकों और लिफ्टमैन समेत छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रस्सी टूटने के कारण हुआ और मामले की जांच जारी है।

Updated: Sep 06, 2025, 08:51 PM IST

गुजरात। गुजरात के पंचमहाल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को पावागढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ में एक मालवाहक रोपवे अचानक टूट गया जिसके नीचे दबकर 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही हादसे में कई लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि रोपवे की रस्सी टूटने के कारण यह हादसा हुआ। पंचमहल कलेक्टर ने हादसे में दो लिफ्टमैन, दो श्रमिकों और दो अन्य लोगों सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जिलाधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घटी। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े: AI की मदद से होगा नक्सलियों का खात्मा, छत्तीसगढ़ में हिड़मा अगला टारगेट

को पावागढ़ का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर लगभग 800 मीटर की उंचाई पर स्थित है। जहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को तकरीबन 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। उनकी सुविधा के लिए वहां दो रोपवे बनवाए गए थे। एक रोपवे श्रद्धालुओं लाने-ले जाने के लिए है, जबकि दूसरा रोपवे केवल सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए तैयार किया गया है। हादसा इसी मालवाहक रोपवे के साथ हुआ है। 

यह पहली बार नहीं है जब यहां रोपवे की वजह से लोगों की जान खतरे में आई हो। साल 2023 में  ऐसा ही एक बड़ा हादसा होने से टला था। उस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर तक ले जाने वाली रोपवे की केबल पिलर नंबर-4 के पास टूट गई थी जिसकी वजह से 10 से ज्यादा यात्री हवा में बोगियों में फंस गए थे। हालांकि, बाद में लोगों को सुरक्षित रेस्कयू कर लिया गया था।