AI की मदद से होगा नक्सलियों का खात्मा, छत्तीसगढ़ में हिड़मा अगला टारगेट
छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फोर्स आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाली है। राज्य में सुरक्षाबलों के निशाने पर सबसे खूंखार नक्सली हिड़मा समेत करीब 43 अन्य बड़े नक्सली कमांडर शामिल हैं।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि राज्य में सुरक्षाबलों के निशाने पर सबसे खूंखार नक्सली हिड़मा समेत करीब 43 अन्य बड़े नक्सली कमांडर शामिल हैं। ऐसे में राज्य के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में इनके खिलाफ चलाए जाने वाले ऑपरेशन में फोर्स अब आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल करने वाली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद का खात्मा करने की बात कही थी। जिसके बाद नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अब आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को नया रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी चीफ तपन कुमार डेका, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी समेत विभिन्न फोर्सों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में एआई के इस्तेमाल पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान कोरबा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 3 नाबालिगों की हुई मौत
साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों के अधिकारी आपस में गोपनीय सूचनाएं साझा करेंगे। इसके अलावा सबसे पहले छत्तीसगढ़ में हिड़मा समेत 43 प्रमुख वांटेड नक्सलियों पर अब विशेष फोकस किया जाएगा। इनमें दामोदर, मुपल्ला लक्ष्मण राव, मलोजुल्ला, मिशिर बेसरा जैसे नक्सली कमांडर शामिल हैं।
फोर्स की इस कार्रवाई की कहीं ना कहीं राज्य में शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में बीते दिनों एक मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और नारायणपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों के पास हथियार भी बरामद हुए थे। इसके अलावा राज्य के इसी इलाके में शुक्रवार को एक महिला नक्सली को भी सुरक्षा बलों ने ढ़ेर किया था। महिला नक्सली के पास से एक 303 राइफल और दो बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) लॉन्चर बरामद हुई।