भोपाल में युवक ने यूट्यूब से सीखी जालसाजी, घर पर छापे 50 और 100 के नकली नोट

भोपाल में स्विगी डिलीवरी बॉय जाकिर खान ने यूट्यूब से नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और छह महीने में 40 हजार रुपए के नकली नोट बाजार में खपा दिए। वह घर पर प्रिंटर से 50 और 100 के नोट छापता था ताकि शक न हो।

Updated: May 04, 2025, 01:30 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाले जाकिर खान नामक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और करीब छह महीने तक बाजारों में 50 और 100 रुपए के नकली नोट चलाता रहा। दिन में वह स्विगी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था, जबकि रात के समय एक्टिवा स्कूटर लेकर नकली नोटों के साथ दुकानों में खरीदारी करता था ताकि किसी को शक न हो। शुक्रवार की रात निशातपुरा क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी जाकिर एक्टिवा से वहां से गुजर रहा था और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह के आधार पर जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से नकली नोट बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किसी से कोई ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि यूट्यूब से वीडियो देखकर घर में ही पूरा सेटअप तैयार किया। वह एचपी प्रिंटर और एफ-4 साइज के सामान्य पेपर की मदद से नकली नोट तैयार करता था। शनिवार सुबह पुलिस उसे उसके घर लेकर पहुंची, जहां से 100 रुपए के 72 और 50 रुपए के 59 नकली नोट बरामद किए गए। इसके अलावा नोट छापने में इस्तेमाल किया गया प्रिंटर भी जब्त किया गया है। जाकिर ने कबूल किया कि इस फर्जीवाड़े में वह पूरी तरह अकेला था और उसने अब तक करीब 40 हजार रुपए के नकली नोट बाजार में खपा दिए हैं।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर 5 हजार करोड़ लोन लेगी मोहन सरकार, मार्च में लिया था 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने छोटे नोट इसलिए छापे ताकि दुकानदारों को उन पर शक न हो और आसानी से चल जाएं। उसने बताया कि बड़े नोटों पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं और उनकी पहचान जल्दी हो जाती है, इसलिए उसने सिर्फ 50 और 100 के नोट ही छापे। आरोपी के खिलाफ जालसाजी और नकली नोट चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उसे रिमांड पर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या उसने किसी नेटवर्क के तहत यह काम किया या फिर वाकई वह अकेले ही इस अपराध को अंजाम दे रहा था। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने किन-किन दुकानों पर ये नकली नोट चलाए।