हम सत्ता के लिए सियासत में नहीं आए थे, दिल्ली चुनाव में करारी हार पर बोले अरविंद केजरीवाल
हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी की लुटिया डुबो दी।दिल्ली के लोगों ने AAP को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल, नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए। इस करारी हार पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सत्ता के लिए सियासत में नहीं आए थे।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, 'हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।'
केजरीवाल ने आगे कहा, 'आम आदमी पार्टी राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आई थी, बल्कि उनका मकसद जनता की सेवा करना था। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए जनता के सुख-दुख में काम आ सकें। हम आगे भी इसी तरह से जनता की सेवा करते रहेंगे।'
बता दें कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज चुनाव हार गए हैं। पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी ने 23 हजार 280 वोटों से हराया। अवध ने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत हार है। अब मैं वापस जाकर अपना काम करूंगा और अगली बार फिर पडपड़गंज से चुनाव लड़ूंगा।' इसके अलावा सौरभ भारद्वाज को भी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, सीएम आतिशी चुनाव जीतने में कामयाब रहीं।