बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की निकाली पर्ची
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की माता जी की पर्ची भी निकाली और कहा कि उनके मां के मन में बेटे के विवाह की बात चल रही है।
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए। पीएम मोदी ने यहां बताया कि उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माता जी की पर्ची निकाली।
इसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर कहा कि प्रधानमंत्री जी माता जी से कह रहे थे कि आपके मन में ब्याह की बात चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि आज हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है, तो हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली, उनकी माता जी की पर्ची निकाली। जिसकी बात शास्त्री जी ने बता दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना पड़ेगा। समय से कैंसर की पड़ताल हो। एक बार कैंसर फैल गया तो ठीक करना मुश्किल हो जाता है। थोड़ी सी भी शंका हो तो जांच करानी है। कैंसर किसी को छूने से नहीं होता है। ये छुआछूत की बीमारी नहीं है। कैंसर का खतरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और मसाले से बढ़ता है। इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहा है। औरों को भी दूर रखना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि मैं आपको बार-बार सरकारी योजनाओं की जानकारी देता रहता हूं, ताकि एक भी जरूरतमंद इनसे छूटे नहीं। 5 लाख रुपए तक का इलाज बिना किसी खर्च के किसी बेटे को अपने माता-पिता का नहीं करवाना है। दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिनका नहीं बना है वो जल्दी बनवा लें। मुख्यमंत्री जी से कहूंगा, इस क्षेत्र में कोई छूट गया हो तो तेजी से इस काम को आगे बढ़ाया जाए।
कार्यक्रम के उपरांत पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे भोपाल पहुंचे। यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वह प्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। पीएम मोदी बैठक को संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं।