विजय मनोहर तिवारी बने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति, पिछले 6 महीने से खाली था पद
विजय मनोहर तिवारी मध्यप्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं। उनको 25 वर्ष का पत्रकारिता का अनुभव है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को आखिरकार नया कुलगुरु मिल गया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 25 वर्षों का अनुभव रखने वाले विजय मनोहर तिवारी को विश्वविद्यालय का कुलगुरु नियुक्त किया गया है।
मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के लिए कुलगुरु की नियुक्ति का आदेश मंगलवार देर शाम जारी किया गया। विजय मनोहर तिवारी का कार्यकाल चार वर्षों का रहेगा। बता दें कि इस पद के लिए कई लोगों के नाम रेस में शामिल थे।
गौरतलब है कि पिछले छह महीनों से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली था, जिसके लिए कई नाम दौड़ में थे। लेकिन अंततः विजय मनोहर तिवारी के नाम पर मुहर लगी। वे पूर्व में सूचना आयुक्त के पद पर भी कार्य कर चुके हैं और पत्रकारिता का भी उन्हें लंबा अनुभव है। साथ ही संघ के नेताओं का भी उन्हें करीबी माना जाता है।