मध्य प्रदेश के दर्शनीय स्थल, जहां पर्यटकों की रहती है धूम

जंगल सफारी से लेकर धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक- पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थल जहां सैलानियों का हर वक़्त रहता है जमावड़ा

Updated: Sep 27, 2022, 10:33 PM IST

Next 
राजगढ़ इलाक़े में चिड़िखो के जंगलों के बीच बनी चिड़ियानुमा झील पर डूबते सूरज की सांझ
1 / 6

1. राजगढ़ इलाक़े में चिड़िखो के जंगलों के बीच बनी चिड़ियानुमा झील पर डूबते सूरज की सांझ

चिड़िखो नरसिंहगढ़ राजघराने के लोगों की शिकारगाह हुआ करता था। सरकार ने यहां ेक छोटा डाकबंगला और अंग्रेज़ों के जमाने में बने बांध का रखरखाव कर रखा है। जंगलों के बीच बसे इस इलाके का दृश्य बेहद मनोरम है