टीकमगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध सड़क पर उतरे भाजपाई, कलेक्टर-SP की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड पाठ

टीकमगढ़ के तखा बस्ती में कलेक्टर के आदेश पर मुख्य मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी। विरोध में BJP नेता और कार्यकर्ता कलेक्टर–एसपी के खिलाफ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि पहले मार्ग खोलने की अनुमति मिल चुकी थी।

Publish: Nov 14, 2025, 12:54 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में ग्राम पंचायत तखा बस्ती का मुख्य मार्ग बंद किए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सड़क बंद होने के बाद लगभग 200 ग्रामीणों के आवागमन पर असर पड़ा है जिसके चलते परेशानी उनकी बढ़ गई है। इसी फैसले के खिलाफ अब बीजेपी नेता और कार्यकर्ता खुलकर प्रशासन के सामने आ गए हैं। कलेक्टर और एसपी को सद्बुद्धि दिलाने के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया गया है।

घटना की शुरुआत तब हुई जब कलेक्टर विवेक श्रोती ने न्यायालयीन आदेश के आधार पर तखा बस्ती के मुख्य मार्ग को बंद करने का निर्देश दिया। आदेश के बाद पुलिस ने सड़क पर गड्ढे खोदकर इस रास्ते को पूरी तरह रोक दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से उनका शहर से संपर्क लगभग टूट गया है और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आने-जाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। कई ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनकी परेशानी को समझे बिना यह कदम उठाया जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें:भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 12 लाख से अधिक जायरीन होंगे शामिल

प्रशासन के खिलाफ बीजेपी नेता अभय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कलेक्टर और एसपी के रवैये पर सवाल उठाए। अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा,“अधिकारी एसी में बैठकर फैसले लेते हैं उन्हें जनता की तकलीफों का आभास नहीं होता जबकि जनता ही उनके वेतन का प्रबंध करती है। जनता के नौकर बनकर भी ये अधिकारी गरीबों के साथ अत्याचार कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी क्योंकि ऐसे अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Bihar Election Results Live: तेजस्वी बनेंगे सीएम या होगी नीतीश की वापसी, बिहार में वोटों की गिनती आज

बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क दोबारा नहीं खोली जाती वे प्रतिदिन बस्ती में पहुंचकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करते रहेंगे। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर–एसपी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। तखा बस्ती के निवासियों के अनुसार, इससे पहले पूर्व कलेक्टर ने पुलिस विभाग से सहमति लेकर इसी मार्ग को खुलवाया था जिसके बाद रास्ता दोबारा चालू हुआ था।

यह भी पढ़ें:दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, 32 कारों से 6 दिसंबर को थी बड़े हमले की तैयारी

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस विभाग ने पहले ही इस मार्ग को खोलने की अनुमति दे दी थी। हालांकि, वर्तमान कलेक्टर का कहना है कि इस रास्ते पर अवैध कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है और भविष्य में इसे कॉलोनी का मुख्य मार्ग बनाने की कोशिश हो रही है। इसी वजह से सुरक्षा और कानूनी दृष्टिकोण से मार्ग बंद करना जरूरी समझा गया। फिलहाल कलेक्टर और एसपी की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन प्रशासनिक निर्णय और राजनीतिक विरोध के टकराव ने मामले को बेहद संवेदनशील बना दिया है।

यह भी पढ़ें:इंदौर में ट्रांसजेंडर के साथ दुष्कर्म, आरोपी जेंडर चेंज कराने के नाम पर 25 लाख रुपए भी ऐंठे