Suresh Raina: धोनी के साथ सुरेश रैना का भी संन्यास का ऐलान
Suresh Raina Retirement: 2005 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सरेश रैना मैच से लेकर रिटायरमेंट तक रहे एमएस धोनी के साथ

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा के कुछ देर बाद ही मैदान पर उनके साथी सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर धोनी और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ एक फोटो शेयर की। सुरेश रैना ने लिखा, "आपके साथ खेलना बेहद शानदार रहा माही। दिल से गर्व महसूस करते हुए मैं आपके इस सफर में आपको ज्वाइन कर रहा हूं। शुक्रिया भारत, जय हिंद।"
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अपनी केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है। इंडियन टीम के अलावा दोनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में एक साथ खेलते आए हैं।