इजरायल में एक साथ कई बसों में धमाका, आतंकी हमले की जताई जा रही आशंका
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के पास हुए बसों में धमाकों के बाद सेना को वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन करने के निर्देश दिए हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने इन धमाकों को हमले की कोशिश करार दिया।

तेल अवीव। इजरायल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार को बसों में सिलसिलेवार विस्फोट हुए। ये बसें बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी थी। विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं।
इजरायली पुलिस ने कहा कि कुल पांच बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। बम स्क्वॉड ने निष्क्रिय किए गए बमों को सुरक्षित तरीके से हटा दिया है। इन धमाकों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने बस, ट्रेन और लाइट रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दीं। इसका मकसद सभी सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित बनाना है।
यह भी पढ़ें: ऐसे हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े जाते हैं अवैध प्रवासी, व्हाइट हाउस ने जारी किया डिपोर्ट करने का वीडियो
रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने आईडीएफ को आदेश दिया कि वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविरों में निगरानी बढ़ाई जाए। इस हमले की जांच आईडीएफ और खुफिया एजेंसी शिन बेट मिलकर कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बस को आग की लपटों में घिरा देखा गया। एक कार भी जल रही थी। तेल अवीव पुलिस प्रमुख हेम सर्गारोफ के मुताबिक, इन विस्फोटकों में टाइमर लगे थे।
इजरायल में यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब इजराइल और हमास युद्धविराम समझौते पर बातचीत कर आगे बढ़ रहे हैं। दोनों इस कोशिश में जुटे हैं कि किसी तरह गाजा में चल रहे युद्ध को रोका जा सके, जहां अब तक बंधकों की सात बार अदला-बदली हो चुकी है। युद्धविराम के पहले चरण के तहत, हमास ने अब तक 19 इजराइली बंधकों को रिहा किया है। इनके बदले में कई अदला-बदली में 1,100 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है।