IND VS NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से रौंदा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
नागपुर। नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज में हार के बाद टी20 में यह जीत टीम इंडिया के लिए मजबूत वापसी मानी जा रही है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जबकि, न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही इस फैसले को गलत साबित कर दिया था। ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 84 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय पारी की नींव मजबूत कर दी थी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते भारत ने पावरप्ले से ही मैच पर पकड़ बना लिया था।
अबतुम ओवरों में रिंकू सिंह ने तेजी से रन बटोरे। उन्होंने महज 20 गेंदों में 44 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए स्कोर को 238 तक पहुंचा दिया था। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते भारत इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रहा था। अभिषेक शर्मा को उनकी 84 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। हालांकि, कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर कीवी टीम को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 190 रन तक ही पहुंच सकी।
गेंदबाजी में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे सबसे सफल साबित हुए। दोनों ने 2-2 विकेट झटके और रनगति पर लगाम लगाई। खास तौर पर आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने लगातार दो गेंदों पर डेरिल मिचेल और क्रिस्टियन क्लार्क को आउट कर हैट्रिक का मौका बनाया। हालांकि, वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके लेकिन इस ओवर ने भारत की जीत पर मुहर लगा दी।




