कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) की लिस्ट में भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक, हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Updated: Jul 10, 2025, 06:49 PM IST

कनाडा में भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है  लड्डी भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है। KAP'S CAFE का हाल ही में भव्य उद्घाटन हुआ था और यह कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। 

हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों और मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट और उसके नजदीक बनी अन्य बिल्डिंग जिन पर फायरिंग हुई है, उनका मालिक एक अन्य शख्स है। बहरहाल, कनाडा में सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं, फिलहाल कपिल शर्मा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।