कोरोना : प्रायवेट अस्‍पतालों को करें टेकओवर

कोरोना वायरस देशभर में तेज़ी से फैलता जा रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीज का आकड़ा 20 हो चुका है। ऐसे में पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और जन स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने मांग की है कि सुलभ इलाज के लिए सरकार निजी अस्‍पतालों को टेकओवर करे।

Publish: Mar 27, 2020, 09:42 AM IST

भोपाल।

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार के लिए कहा है। नाथ ने पत्र में लिखा है कि क्लीनिकल केयर के लिए मप्र के चिकित्सक और स्वस्थ कर्मियों के लिए W.H.O. की गाईडलाइन अनुसार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट की व्यवस्था अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। हेज्मेट सूट्स एवं एन-95 मास्क की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक जिले में कोरोना महामारी के लिए पृथक से अस्पताल का चिन्हांकन एवं व्यवस्था सुनिश्चित हो। निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर कोरोना के उपचार हेतु व्यवस्था की जाए। कोरोना के लक्षण होने पर प्रत्येक जिले में जाँच हेतु लेब की व्यवस्था हो।

नि:शुल्‍क जांच और उपचार दे सरकार

जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियान के नेशनल कंवीनर अमूल्य निधि ने कहा है कि देशभर में कोरोना वायरस फैल रहा है। मप्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। संगठन ने मप्र सरकार निजी अस्पतालों को टेकओवर कर ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच व उपचार के साथ अन्य बीमारियों के इलाज की मुफ्त व्यवस्था करने की मांग की है। मनरेगा के मजदूरों को एडवांस मजदूरी और राशन दिया जाए।