पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, 500वीं जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं
पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर्स में जीत के साथ 500 करियर सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनकर इतिहास रच दिया।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। वह महिलाओं के सिंगल्स में 500 करियर जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं। सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 के प्री-क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क की लाइन क्येरसफेल्ट को सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मैच के अहम पलों में सिंधु पूरी तरह नियंत्रण में नजर आईं। यह क्येरसफेल्ट के खिलाफ उनकी छठी भिड़ंत में पांचवीं जीत रही।
पीवी सिंधु ने इसी के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। पीवी सिंधु ने इस जीत के साथ ही करियर में एक बड़ी उपलब्धि भी नाम कर ली। यह उनके करियर की 500वीं जीत है। इस मुकाम तक पहुंचने वाली सिंधु दुनिया की सिर्फ महिला सिंगल्स शटलर हैं। खास बात यह है कि भारत के लिए इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली सिंधु पहली खिलाड़ी हैं। सिंधु के अलावा पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया।
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सीधे गेम जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लक्ष्य ने हांगकांग के जेसन गुनावन को करीब आधे घंटे में 21-10, 21-11 से हराया। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड को 21-19, 21-18 से हराया।
डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की यह छठे मुकाबले में पांचवीं जीत है। सिंधू का अगला मैच टूर्नामेंट की टॉप सीड और वर्ल्ड नंबर चार चीन की चेन यू फेई से होगा। सिंधू और फेई अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें फेई का रिकॉर्ड 7-6 से थोड़ा बेहतर है। भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी बार 2019 में फेई को हराया था और वह इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए उत्साहित हैं।




