MP: कृषि उपज मंडी में करोड़ों रुपये का घोटाला, सचिव सहित चार आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की कुरवाई कृषि उपज मंडी में करोड़ों के वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में मंडी प्रभारी सचिव सहित चार कर्मचारी गिरफ्तार हुए हैं।

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई कृषि उपज मंडी में बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मंडी प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने सहित चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मंडी कोष से अनधिकृत तरीके से करोड़ों रुपए निकाले और नियमों को ताक पर रखकर मनमानी खरीदी की।
मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के निर्देश पर कुरवाई कृषि उपज मंडी समिति के भारसाधक अधिकारी मनोज कुमार प्रजापति (एसडीएम) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जांच में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं हैं, जिनमें रोकड़ बही में एंट्री न होना, तीन बार अग्रिम वेतन के नाम पर लाखों रुपए का हेरफेर और बिना वाउचर के सामग्री खरीद शामिल है।
पुलिस ने मंडी प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने, रिटायर्ड मंडी निरीक्षक करोड़ीलाल अहिरवार, खिलान सिंह रघुवंशी और साजिद मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे के अनुसार ऑडिट रिपोर्ट में 1 करोड़ 90 लाख 26 हजार 673 रूपए के गबन का मामला सामने आया था। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 409 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 व 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी मनीष राय ने बताया कि चारों आरोपियों को विदिशा के विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ करना चाहती है, जिससे घोटाले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके। चारों में से तीन आरोपी वर्तमान में सेवारत हैं, जबकि एक रिटायर हो चुका है।