इस समय में किताब : प्रतिभा कटियार की प्रिय पुस्‍तक

श्व पुस्तक दिवस पर 23 अप्रैल से हमने एक श्रृंखला आरंभ की है – इस समय में किताब। इस श्रृंखला में किताबों और हमारे समय में उनकी उपादेयता पर चर्चा होगी

Publish: May 11, 2020, 06:45 PM IST

विश्व पुस्तक दिवस पर आरम्भ की गई श्रृंखला 'इस समय में किताब' में इस बार प्रख्यात रचनाकार प्रतिभा कटियार अपनी प्रिय पुस्तक के बारे में बता रही हैं। ऐसी पुस्तक जिसने उनके हृदय को छुआ है और जिसे वे उस समय पढ़ती हैं जब मन उदास होता है या जब वे खुद को समेट कर लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहती हैं।